Search

रांचीः पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ का विरोध, 20 सितंबर को मंत्री आलमगीर के आवास पर करेंगे प्रदर्शन

Ranchi: पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक संघ के कर्मचारी विगत 68 दिनों से राजभवन के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. धरना के 68वें दिन प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने कहा कि पलामू जिला कमेटी की ओर कर्मचारी बुधवार को धरना में शामिल हुए और अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रखा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बार-बार दिल्ली जा रहे हैं, लेकिन 1 किलोमीटर की दूरी पर हम लोगों से आकर नहीं मिल रहे हैं, यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. आने वाले 2024 के चुनाव में हम सरकार को जवाब देंगे. हम लोगों ने बड़ी ही उम्मीद और भरोसे के साथ इस सरकार को चुना था, लेकिन यह हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. बताते चलें कि अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर स्वयं सेवक संघ कर्मचारी 8 जुलाई से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं अपने विरोध को एक कदम आगे बढ़ाते हुए संघ 20 सितंबर को अपनी मांगों को लेकर मंत्री आलमगीर आलम का आवास घेरेगा, इस दौरान संघ के कर्मी नंग-धड़ंग प्रदर्शन करेंगे. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार, पंकज पांडे, दिलीप कुमार, रामनिवास तिवारी, रविशंकर यादव, शिव, गोपाल, युगल, अजय, शंकर सुनीता, रेखा, रजनी, राजेश, उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें- चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-new-executive-officer-of-municipal-council-rahul-yadav-takes-charge/">चक्रधरपुर

: नगर परिषद के नए कार्यपालक पदाधिकारी राहुल यादव ने संभाला पदभार
[wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp